युवा उद्यमी हेनरी सिंगुरा ने मशरूम की खेती को एक सफल व्यावसायिक उद्यम के रूप में विकसित किया (Ministry of Micro,Small & Medium Enterprises Press Release dated 10th Dec 2021)

मिजोरम के श्री हेनरी सिंगुरा ने मशरूम की खेती को एक सफल व्यावसायिक उद्यम के रूप में विकसित किया है और अपने क्षेत्र के युवाओं को रोजगार के नए अवसर प्रदान किए हैं। हेनरी हमेशा से ही अपने आस – पास के लोगों के लिए कुछ करने की इच्छा रखते थे इसलिए उन्होंने वर्ष 2019 में फूड माइक्रो लैब की स्थापना की। सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम मंत्रालय की प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम (पीएमईजीपी) योजना ने उनके उद्यम को सफल बनाने में प्रमुख भूमिका निभाई है। हेनरी ने बताया है कि मिजोरम में मशरूम की खेती आमदनी का एक मुख्य स्रोत है। एक स्टार्टअप होने की वजह से धन का प्रबंधन करना हमारे सामने आने वाली प्रमुख समस्याओं में से एक थी। पीएमईजीपी योजना के तहत हमें ऋण और 35 फीसदी सब्सिडी मिली। इससे हमारे स्टार्टअप को काफी सहायता मिली है।

Choose road to success with Ministry of MSME like Henry did.#MSME #SCSTHUB #KVIC #NSIC #NSSH@NSICLTD @minmsme @kvicindia @IndianCoir pic.twitter.com/kcntLYmnVl— Ministry of MSME (@minmsme) December 10, 2021


हेनरी आज एक सफल उद्यमी के रूप में कार्य कर रहे हैं और अन्य लोगों को भी मशरूम की खेती करने का प्रशिक्षण दे रहे हैं। हेनरी की शुरुआती चुनौती थी अपने स्टार्टअप के लिए धन की व्यवस्था करना और इसके लिए उन्हें #पीएमईजीपी योजना के तहत #मिनिस्ट्रीऑफ़एमएसएमई का सहयोग मिला।

Leave a Reply

Fill in your details below or click an icon to log in:

WordPress.com Logo

You are commenting using your WordPress.com account. Log Out /  Change )

Twitter picture

You are commenting using your Twitter account. Log Out /  Change )

Facebook photo

You are commenting using your Facebook account. Log Out /  Change )

Connecting to %s