कारपोरेट कार्य मंत्रालय (MCA) और फाइनेंशियल इंटेलिजेंस यूनिट-इंडिया (MOF) के बीच डाटा के आदान प्रदान के लिए MOU Press release-15th Dec 2021

कारपोरेट कार्य मंत्रालय (MCA) और फाइनेंशियल इंटेलिजेंस यूनिट-इंडिया (MOF) के बीच डाटा के आदान प्रदान के लिए MOU Press release-15th Dec 2021

एमओयू से स्वचालित और नियमित आधार पर एमसीए और एफआईयू-इंडिया के बीच डाटा और सूचना साझा करना सुनिश्चित होगा। इससे संदिग्ध लेनदेनों से संबंधित सूचना, केवाईसी से जुड़ी जानकारियां और देश में पंजीकृत कंपनियों के समेकित वित्तीय नतीजों जैसी विशेष जानकारियां साझा हो सकेंगी। एमओयू से एमसीए और एफआईयू-इंडिया दोनों के बीच नियामकीय उद्देश्यों से एक निर्बाध लिंकेज सुनिश्चित होगा। डाटा के नियमित आदान प्रदान के अलावा, एमसीए और एफआईयू-इंडिया अनुरोध पर अपने संबंधित डाटाबेस में उपलब्ध किसी भी सूचना का आदान प्रदान करेंगे। इसका उद्देश्य छानबीन, निरीक्षण, जांच और अभियोग होगा।

Leave a comment